इस हाल में सड़क किनारे मिली मासूम नवजात ,फरिस्ता बन चीता पुलिस ने नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीते दिनों कई नवजातों के लावारिस हालत में छोड़े जाने की खबरें सामने आयी। अब फिर देर रात पुलिस को एक नवजात बच्ची सडक़ किनारे मिली। इस दौरान गश्त पर निकली चीता पुलिस के जवानों ने नवजात बच्ची को देखा और अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे निगरानी में रखा गया है

दरअसल, नेपालीफार्म के पास सोमवार तड़के कुछ घण्टों पहले जन्मी एक बच्ची मिली है। बीते रात करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना के बाद थाना रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एम्स ऋषिकेश भेजा। पुलिस के मुताबिक नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले हुआ है। उसे सड़क किनारे रखी ईंटों के पीछे रखा हुआ था। फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, एम्स के चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।नवजात को छोड़ने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। कुछ की जान तो पुलिस और लोगों की सक्रियता से बच जाती है, लेकिन कई नवजात नजर में न आ पाने की वजह से दम तोड़ देते हैं। आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी कि उनके जन्म लेते ही, उनके दुनिया में आते ही उन्हें सड़क या कहीं और छोड़ दिया जाता है

Ad