नैनीताल जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ के प्रस्ताव पारित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार नैनीताल में ईको टूरिजम को बढावा दिए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें  गठित जनपद स्तरीय ईको टूरिजम समिति के सदस्य और सभी डीएफओ मौजूद रहे।

 बैठक में जिले में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए संबंधित विभाग द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को ईको टूरिज्म के माध्यम से संभावित विकसित होने वाले स्थलों से अवगत कराया गया। बैठक में जिला ईको टूरिजम गठित समिति के माध्यम से लगभग दस करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए।

     बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए समस्त डीएफओ को अपने-अपने डिवीजनो में उन स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां पर ईको टूरिज्म की अधिक संभावना है। ऐसे प्रथम फेस में पांच-पांच स्थानों को चिन्हित करते हुए तत्काल प्रोजेक्ट उपलब्ध कराने को कहा। निर्देश दिए कि वन पंचायतो में ईको टूरिजम को बढ़ाने के लिए प्रथम फेस में दस वन पंचायतो को चिन्हित करते प्रोजेक्ट उपलब्ध  कराना सुनिश्चित करे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि धारी,मुक्तेश्वर, धनाचूली ओखलकांडा के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में ईको टूरिज्म की आपार संभावनाएं है। इन क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से ईको टूरिज्म के तहत विकसित करते हुए पर्यटन को आकर्षित किया जा सकता है। साथ ही क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को ईको टूरिजम से जोड़ कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।

    बैठक में डीएफओ चंद्र शेखर जोशी, डीएफओ शिवराज चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी के साथ ही अन्य अधिकारी वीडियो 

Ad