हल्द्वानी में कौमी एकता का दिया पैगाम, 500 लोगों ने मिलकर की इफतारी…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में सभी धर्म के 500 लोगों ने मिलकर की इफतारी…
हल्द्वानी में शनिवार को 16 वें रोज़े के दिन वार्ड न. 14 नियर जैम फेक्ट्री जवाहर नगर में कोमी एकता का बहुत प्यारा पैगाम दिया गया, जिसमें सभी धर्म के लोगों ने मिलकर इफतारी की। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे की सद्भावना बांटी। प्रशासन के पूर्ण सहयोग से करीब 500 लोगों को इफ्तार पूर्ण कराया गया।

इस दौरान फैज़ान, दानिश खान, जैन खान,फरमान वारसी ,लारेब मोनीश खान,आतिफ सिद्दीकी खालिद खान, ताज़िम ,ज़फर अमान ,अमित जयसवाल, (पूर्व सभासद) दिनेश सिंह चौहान व शानु वारसी, रमिज़ खान महेन्द्र जयसवाल, अनस व उवेज़ इन सभी के सहयोग से पूर्ण इंतजाम किया गया था।

Ad Ad