चम्पावत में चरस पकड़ने वाली पुलिस टीम को आईजी ने दिया इनाम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत। पाटी थाना क्षेत्र में चरस के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12.110 चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने पांच हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार को पाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम ने जय दत्त मिलकानी पुत्र स्वर्गीय केशव दत्त मिलकानी उम्र 50 वर्ष निवासी पतलिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 07 किलोग्राम अवैध चरस तथा व उसके पुत्र खष्टी दत्त मिलकानी उम्र 25 वर्ष से 4 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह चरस अपने घर में ही तैयार कर मैदानी क्षेत्रो में बेचने हेतु ले जा रहे थे। वहीं पाटी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान वालिक बैरियर देवीधुरा के पास से उमेश चंद बड़सिलिया पुत्र अंबा दत्त, उम्र 40 वर्ष निवासी सुनकोट, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद की। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हें। एसपी ने बताया कि चरस बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने पांच हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमोला, एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल मनोज बैरी, राकेश रौंकली, दीपक प्रसाद, सतीश राणा व विनोद कुटियाल शामिल थे।

Ad