हल्द्वानी: तीन पानी के पास कार में मृत मिला होटल कारोबारी, परिवार वालों ने जतायी हत्या की आशंका…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

होटल कारोबारी संदिग्ध हालातों में बरेली रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप अपनी ही कार में मृत मिला। कार स्टार्ट थी और एसी ऑन था। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि कार में रात भर एसी चलने से कॉर्बन डाइऑक्साइड गैस की अधिकता होने पर दम घुटने से मौत हो गई। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

अंकित चौहान (30 वर्ष) पुत्र स्व. धर्मपाल सिंह चौहान निवासी रामबाग कॉलोनी पेशे से कारोबारी था। उनका खानचंद्र मार्केट में होटल है और रामपुर रोड पर पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का स्टोर है। अंकित शुक्रवार की देर सायं अपनी कार संख्या यूके 04 क्यू 1574 से कहीं जाने की बात कह कर निकला। देर रात घर नहीं लौटा।

परिजनों ने फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। इधर, शनिवार की सुबह तीनपानी के समीप रहने वाले लोगों ने पुलिस को रेलवे फाटक के समीप हाईवे किनारे खड़ी एक स्टार्ट कार में युवक के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में पड़े युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की शिनाख्त अंकित चौहान के रूप में हुई।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस को कार से 53 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि रात के समय अंकित कार में सो गया होगा, कार में एसी चल रहा था और सारे खिड़की-दरवाजे बंद थे।ऐसे में गाड़ी में कार्बनडाइ ऑक्साइड गैस की अधिकता से दम घुटने के कारण अंकित की मौत हो गई, हालांकि यह सिर्फ आशंका है। मौत की असल वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। वहीं, अंकित के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत अंकित की हत्या की गई है।

Ad