पत्नी और बेटी के साथ अपने भाई के घर नैनीताल जा रहे रुद्रपुर के कारोबारी की तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी इस समय आईसीयू में भर्ती है।
पुलिस के मुताबिक खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) स्क्रैप का कारोबार करते थे। गुरुवार को वह 48 वर्षीय पत्नी राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा के साथ रुद्रपुर से नैनीताल के लिए निकले थे। परिवार टांडा जंगल में एस मोड़ और बेलबाबा के बीच ही पहुंचा था कि तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तीनों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया और बेटी का अभी उपचार चल रहा है, वह बुरी तरह से घायल हुई है।