यहाँ नदी के तेज बहाव में पिता के साथ बह गया 8 साल का मासूम , तलाश जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मार्चुला में जिम कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक पिता पुत्र राम गंगा नदी नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, फिलहाल अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है ,मिली जानकारी के अनुसार ,बैंक कॉलोनी पूनम विहार मुरादाबाद यूपी के रहने वाले 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र राम अवतार अपने परिवार के साथ संडे को मार्चुला में घूमने आए थे। राजेश कुमार अपने 8 वर्षीय बेटे कार्मिक के साथ रामगंगा व उसकी सहायक बदनगढ़ गधेरे के संगम पर नहा रहे थे वहीं उनका भाई और पत्नी कुछ दूरी पर थे एकाएक पहाड़ों में हुई बरसात के बाद जलस्तर बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -   पुरोला में पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पायी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें, माहौल को देखते हुए पीएसी की गई तैनात।

एकाएक बढ़े जलस्तर की वजह से पर्यटक इसका अंदाजा ना लगा सके और तीव्र वेग होने के चलते दोनों पिता-पुत्र राम गंगा की लहरों में बहते चले गए, वहीं पास में पत्नी और अन्य परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन नदी में उतरने का साहस नहीं जुटा पाए। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची ,जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन देर शाम तक पिता और पुत्र का पता नहीं लगाया जा सका।

यह भी पढ़ें -   कौसानी में आयोजित साइकिल रेस में हल्द्वानी के युवाओं ने दिखाया कमाल।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments