यहाँ नशे में मदहोश रोडवेज चालक ने सवारियों की जोखिम में डाली जान ,150 किमी के सफर में कई बार गटकी शराब

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी से चला बस चालक करीब 150 किमी दूर भिंगराड़ा तक अकेले ही शराब की तीन बोतल गटक गया इस दौरान बस में बैठे सवारियों की सांसे अटकी रही ,जानकारी के अनुसार , शनिवार को हल्द्वानी डिपो की बस यूके07पीए,4183 रीठा साहिब के लिए रवाना हुई। हल्द्वानी से टनकपुर तक यह बस यात्रियों से पैक थी। इस बीच चालक सुंदर सिंह एक बोतल शराब गटक चुका था। टनकपुर से चम्पावत को निकलने के दौरान इस बस में करीब 15 यात्री ही सवार थे।यात्रियों के मुताबिक इस बीच आरोपी चालक ने सूखीढांग, चल्थी समेत कई स्थानों पर शराब पी।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

चम्पावत पहुंचने तक चालक नशे में मदहोश हो गया था। लोहाघाट से बस में करीब सात-आठ यात्री ही सवार थे। बिरगुल पहुंचने तक चालक लगभग होश खो बैठा था, इससे यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। आखिरी स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्री बस से उतरकर दूसरे वाहनों से गंतव्य को जाने को मजबूर हो गए । इसके बाद चालक खाली बस लेकर रीठा साहिब के लिए रवाना हो गया। भिंगराड़ा से आगे इस बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी ,

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...

इस दौरान बस के यात्रियों ने चालक के नशे में धुत होने की सूचना पाटी थाना पुलिस को दी । पाटी थाने के प्रभारी एसओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 किमी दूर जाकर रीठा पहुंचने से पहले ही बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया था। प्रभारी एसओ ने बताया कि बस को सीज कर दिया गया है। साथ ही चालक का चालान काट दिया गया है। बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments