यहां ज्येष्ठ प्रमुख सहित 17 बीडीसी सदस्यों ने दिया इस्तीफा ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग में ज्येष्ठ प्रमुख सहित कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक साथ इस्तीफा देने से ब्लाक की राजनीति में हलचल मची हुई है। इस्तीफा देने वाले सदस्यों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य प्रणाली से वह नाराज हैं। ब्लाक कार्यालय में उनसे अनुचित व्यवहार करने का आरोप भी सदस्यों द्वारा लगाया गया है।

इसी बात से नाराज होकर सोमवार को ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल के नेतृत्व में लगभग 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हठधर्मी दिखा रहे कर्मियों के खिलाफ ब्लाक कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की तथा सभी ने त्यागपत्र एडीओ पंचायत को सौंपा। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रशासन को दो दिन का समय देते हुए कार्य प्रणाली में सुधार की मांग करते हुए मांग पूरी ना होने पर 9 सितंबर से ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments