उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही , रेस्क्यू में 02 महिला व 01 बच्चे का शव बरामद ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तरकाशी में रविवार शाम तेज बारिश के बाद भारी नुकसान की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार भटवाड़ी विकासखण्ड के ग्राम सभा जसपुर (निराकोट) में बादल फटने से आसपास क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। बाड़ागड्डी क्षेत्र के कंकराड़ी गांव में भी भारी नुकसान सूचना सामने आ रही है। दो लोगों के लापता होने और घरों को नुकसान होने की खबर सामने आयी है। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने घटना की जानकारी डीएम को दी। भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के बाद भारी नुकसान हुआ है।

बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है साथ ही जिलाधिकारी को तेजी से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए ,घटना की सुचना मिलते ही मोके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची,देर रात मोके पर एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई ,स्थानीय लोगों के मुताबिक लगातार हो रही बरसात से लोगों में भय का माहौल है और पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है और अगले 24 घंटे की मौसम विभाग द्वारा बरसात का अलर्ट जारी किया गया है

जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर निराकोट और ककराडी में बादल फटने की घटना के बाद पूरे इलाके में मलवा और पानी घुस गया से मोटर मार्ग और कई घर ध्वस्त होने की खबरें सामने आई है। साथ ही दो महिलाओं समेत तीन लोगों के लापता होने की खबर भी आई है इसके अलावा तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल की लाया गया है। फिलहाल अंधेरा होने के कारण देर रात तक बचाव राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था

Ad