हल्द्वानी के कुशाग्र ने एनडीए की परीक्षा पास कर भारतीय रैंकिंग में पाया दूसरा स्थान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में हल्द्वानी के पीली कोठी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी और उनकी मां ललिता दुर्गापाल गृहिणी हैं। बेटे की कामयाबी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि कुशाग्र दुर्गापाल की आठवीं तक शिक्षा निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी में हुई, उसके बाद 9वीं से 12वीं तक शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में संपन्न हुई, इसी दौरान कुशाग्र द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया लेवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Ad Ad