हल्द्वानी :- परिवारिक कलेश के चलते आत्महत्या करने गौला बैराज पंहुचे व्यक्ति की ऐसे बची जान।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

परिवारिक कलेश के चलते काठगोदाम के गौला बैराज डैम में एक व्यक्ति आत्महत्या करने पहुंच गया। इस बीच जैसे ही अधेड़ डैम में कूदने की तैयारी में था तभी जल पुलिस का जवान तत्परता दिखाते हुए अधेड़ को कूदने से पहले ही पकड़ लिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने अधेड़ को पुलिस चौकी ले गई जहां समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ काठगोदाम बीयूराखाँम का रहने वाला है और सलडी में होटल चलाने का काम करता है। बताया जा रहा है पारिवारिक क्लेश के चलते अधेड़ आत्महत्या करने का मन बना कर नदी पहुंचा था लेकिन बैराज पर तैनात जल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी की तत्परता से उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कमियां देख जताई नाराजगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments