हल्द्वानी :- हनीट्रैप का फैलता जाल, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हुए हनीट्रैप के शिकार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीते कुछ समय से प्रदेश में साइबर क्राइम का जाल तेजी से बढ़ा है ऑनलाइन ठगी के बाद अब हनी ट्रैप के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हनीट्रैप की शिकार हो गए हैं, हनी ट्रैप की शिकायत आज उनके द्वारा हल्द्वानी स्थित एसपी सिटी जगदीश चंद्र से की गई, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रदेश प्रवक्ता ने एसपी सिटी को इस संबंध में शिकायत करते हुए बताया कि उसको व्हाट्सएप पर किसी युवती द्वारा वीडियो कॉल की गई और उसके वीडियो को एडिट करके उसने कुछ अश्लील चीजें लगाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही है।ऐसे में यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता ने पुलिस से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हम आपको बता दें कि इन दिनों हनी ट्रैप के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं। हनी ट्रैप के जरिए शातिर लोग बड़े-बड़े रसूखदार, उद्योगपतियों और नेताओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूला करते हैं पुलिस की लाख प्रयासों के बाद भी ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं

यह भी पढ़ें -   18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता बने दिनेश पंवार
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments