हल्द्वानी :-आरटीओ रोड पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो लोगों को पकड़ा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुखानी थाने के आरटीओ रोड चौकी पुलिस ने देर रात्रि चोरी की योजना बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि कल दिनांक 13 अक्टूबर की रात्रि उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में कांस्टेबिल हरीश रावत व नवीन राणा रात्रि चेकिंग भ्रमण पर थे। इस दौरान दो व्यक्ति निवासी फत्थाबांगर गोरापड़ाव, थाना लालकुआं एवं ग्राम चंद्रपुरा थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी तीन-पानी हल्द्वानी को चोरी की योजना बनाते हुए जवाहर विहार कॉलोनी प्रेमपुर लोसज्ञानी में एक निर्माणाधीन मकान के पास से पकड़ लिया। उनके पास आलानकब सामान एक नोकदार लोहे की रॉड, एक चाबी का गुच्छा, एक पेचकस, एक टॉर्च था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मुखानी में रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेज दिया।
उधर मुखानी थाना पुलिस ने हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा के सामने महाकाली टेड्सॅ से नकदी चोरी करने वाले पंचशील कोलोनी पीलीकोटी निवासी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दुकान से चोरी लगभग 4800 रुपये बरामद कर लिए। दुकान स्वामी गोपाल रावत ने दो दिनपहले दुकान से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments