हल्द्वानी। गौलापार और चोरगलिया के 20 हजार लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एनएचएआई ने शुक्रवार को गौलापुल हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है। रविवार से पुल भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।पर्वतीय क्षेत्र में हुई बारिश के कारण गौलापुल की एप्रोच रोड बह गई थी। इससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया था। एनएचएआई ने 15 दिन में एप्रोच रोड खोलने का आश्वासन दिया था। 15 दिन सात नवंबर को पूरे हो रहे हैं लेकिन एनएचएआई ने शुक्रवार को ही गौला पुल की एप्रोच रोड बनाकर हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार से भारी वाहन भी पुल से गुजारे जाएंगे। एप्रोच रोड को पांच दिन देखा जाएगा। इसके बाद पुल को टू वे में खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम पूरा हो गया है। साइन बोर्ड लगने रह गए हैं। शनिवार को साइन बोर्ड भी लगा दिए जाएंगे। पांच दिन एप्रोच रोड निगरानी में रहेगी।