हल्द्वानी :- कोविड प्रभारी मंत्री भगत का चढ़ा पारा ,बैठक में निजी अस्पताल संचालकों की जमकर ली क्लास ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कोविड के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक कर कोविड की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान निजी अस्पतालों की मनमानी और मरीजों के साथ की जा रही लूट पर मंत्री बंशीधर भगत का पारा चढ़ गया उन्होंने बैठक में निजी अस्पताल संचालकों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जो भी निजी अस्पताल संचालक मनमानी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, इसको लेकर कल से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

इस दौरान बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग के रवैये पर भी जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग अपनी जिम्मेदारी को निभाने में लापरवाही बरत रहा है ऐसे में विभाग के कर्मचारी अपने काम को बखूबी निभाएं नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी निजी अस्पतालों या मेडिकल स्टोर के खिलाफ अनियमितताएं मिलें उसको पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन खुद जांच कर कार्रवाई करेगा।

Ad