हल्द्वानी: बारिश से प्रभावित क्षेत्र का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण, बांटे राहत चेक…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा प्रभावित काठगोदाम क्षेत्र का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही नगर निगम के इंटर कॉलेज जहां पर प्रभावितों को सुरक्षित रखा गया है, उनसे बातचीत की और उनको हर संभव मदद सरकार से दिलवाने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी संभव मदद तत्काल दी जा रही है। उसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: UKSSSC की भर्ती परीक्षा के लिए कल से आवेदन शुरू, जानिए आवेदन की प्रक्रिया...

फिलहाल आज प्रशासन ने प्रभावितों को तत्काल फौरी तौर पर 5- 5 हज़ार के राहत चेक बांटे हैं, ताकि वह अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी कर सकें, साथ ही उनका खाने-पीने के अलावा अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा सरकार का पहला उद्देश्य पीड़ितों की मदद करना है, उसके बाद नाले के आसपास किस तरीके से सुरक्षा दीवार या अन्य कोई उपाय करके उसको बचाया जाए, इसकी ओर काम किया जाएगा।