हल्द्वानी :- कर्फ्य में दूकान खुलने की मिली छूट तो ,बाज़ारो में जमकर उमड़ी भीड़। कोविड नियमो का उड़ा माखौल ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश सरकार की ओऱ से कोरोना कर्फ्यू के दौरान आज 8:00 से 12:00 के बीच राशन और किराना स्टोर सहित ऑटोमोबाइल की दुकानों को खोले जाने के निर्देश के बाद बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उडी,कोविड के घातक परिणाम सामने आने के बाद भी लोग नियमो को दरकिनार करते दिखाई दिए, सामान खरीदने को बाजारों में भारी भीड़ दिखाई दी साथ ही जाम की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है लेकिन आज बाजार में खचाखच भीड़ देखकर यातायात की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए किसी तरह प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण करते हुए 12:00 बजे बाद दुकान व बाजार बंद करने का प्रयास किया गौरतलब है कि इस सप्ताह के कोविड-19 कर्फ्यू में केवल आज का दिन 8:00 बजे से 12:00 बजे तक राशन किराना वह ऑटो मोबाइल की दुकान खोलने की परमिशन शासन और जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments