हल्द्वानी: नकली डॉक्टर बनकर सुशीला तिवारी अस्पताल में चोरी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीते दिनों सुशीला तिवारी अस्पताल में इमर्जेंसी वार्ड में डॉक्टर्स के बैग में रखे सैमसंग टेबलेट एलजी विग मोबाईल, पावर बैंक व अन्य जरूरी सामान चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डा. राहुल मेडिसन विभाग द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति डॉक्टर के भेष में इमरजेंसी वार्ड में घुस गया था और पांच डॉक्टरों के जरूरी सामान को लेकर फरार हो गया था।


पुलिस टीम द्वारा आज एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से अभियुक्त अरूण पाठक निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में एसएसपी पीएन मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को नशे की लत है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी करता है। बताया कि चोरी करने के दिन उसने सुबह अस्पताल की रेकी की थी और पास ही में अपनी बाइक खड़ी कर चुराए गए डॉक्टर के एप्रन को पहनकर इमरजेंसी वार्ड में घुस गया था और चोरी करने के बाद वहां से पैदल निकलकर अपनी बाइक से फरार हो गया।

Ad