उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव के 15 प्रोडक्ट के लाइसेंस किए निरस्त।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद पर बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी ने रामदेव के 15 प्रोडक्ट को लाइसेंस निरस्त कर दिया।

कहा गया है कि बार-बार नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द किया जा रहा है। इससे पहले 10 अप्रैल को राज्य सरकार ने कंपनी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। बार-बार भ्रामक विज्ञापन करने पर इन प्रोडक्ट के लाइसेंस को रद्द किया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में भी हलफनामा दायर किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था अब तक क्या करवाई हुई है। कल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण कोर्ट के सामने उपस्थित होंगे।

Ad