हल्द्वानी :- राम मंदिर निर्माण में हल्द्वानी से भी शिलान्यास को भेजी जाएगी चांदी की ईंट, रामसेवक कर रहे तैयारी ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी- अयोध्या में भगवान राम मन्दिर के शिलान्यास के मौके को भारत के साथ साथ पूरे विश्व मे रह रहे सनातन धर्म के राम भक्तों में उत्साह का माहौल है। उत्साह के साथ साथ पूरे देश मे राम भक्त अपनी अपनी तरफ से श्रद्धानुसार सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी के बीच उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में राम सेवको और स्थानीय जनता ने मेरे राम सबके राम के बैनर तले 5 अगस्त को इस युग के सबसे पवन उत्सव श्री राम मन्दिर का शिलान्यास के लिए शहर वासियों की तरफ से चादी की ईंट भेजी जा रही है। जिसको लेकर चादी की ईंट का दर्शन कार्यक्रम हल्द्वानी के पटेल चौक में आज आयोजित किया जाएगा है। आयोजको द्वारा बताया गया कि 27 जुलाई को चांदी की ईंट के दर्शन कार्यक्रम में कोविड को देखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क और सेनेटाइजेसन का पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाएगा।

Ad