हल्द्वानी :- यहां खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद घर के आंगन में जा पहुंचा गजराज,दहशत में लोग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथी का दहशत शुरू हो गई है। ताजा मामला बरेली रोड मोटाहल्दु का है जहां गजराज का आतंक फिर से शुरू हो चुका है। मोतीनगर मोटहल्दु के पास हाथी खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद एक ग्रामीण के आंगन में जा पहुंचा। जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि हाथी खुद ही जंगल की ओर चला गया ।

यह भी पढ़ें -   सेल्फ स्टडी कर कारपेंटर के बेटे ने किया जिला टॉप।

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के मुताबिक शनिवार सुबह 5:00 बजे करीब हाथी मोतीनगर मोटाहल्दु कई इलाकों में घुस गया जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि हाथियों के रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई तो गई है लेकिन पिछले कई महीनों से सोलर फेंसिंग क्षतिग्रस्त होकर खराब हो चुकी है। जिसका कारण है कि हाथी अब जंगल से निकल ग्रामीण इलाकों में आने शुरू हो गए हैं। हाथी ने फसल तो बर्बाद की ही लेकिन लोगों के घरों तक पहुंचने से एक बार फिर लोग दहशत में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments