हल्द्वानी :- ड्रेनेज सिस्टम बुरी तरह फेल ,कुछ घंटे की मूसलाधार बारिश में सड़के बनी स्विमिंग पूल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी जिसे बेहतर बनाने के दावे सरकारों द्वारा बार बार किये जाते रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सरकार और सिस्टम की पोल चंद घंटों की बारिश ने खोल दी। शहर के ड्रेनेज सिस्टम से लेकर नहर व नालियों के सफाई का दावा करने वाले नगर निगम की पोल एक झटके में खुल गई। कुछ घंटों की बरसात में ही ऐसा तांडव मचाया कि शहर में सब कुछ बहने लगा।

हल्द्वानी शहर का नैनीताल रोड हो या फिर कालाढूंगी रोड या फिर शहर की अन्य गलियां कुछ घंटे की मूसलाधार बरसात में ही तालाब और स्विमिंग पूल नजर आने लगी। यही नहीं मुख्य राजमार्ग तो बरसाती नहर से तेज बहने लगा। शहर में बेहतर ड्रेनेज के सिस्टम बनाने का दावा करने वाले नगर निगम की हकीकत लोगों के सामने नजर आ गई जब बाजारों में दुकान से भी ऊपर पानी बहने लगा। आज फिर चंद घंटे की बरसात नहीं है साबित कर दिया कि हल्द्वानी शहर में विकास का सिस्टम वही दशकों पुराना है जो आज भी नहीं बदला।

Ad