कोविड काल के दौरान एक ओर जहां आम आदमी आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर साइबर ठग आम आदमी की गाढ़ी कमाई में सेंध लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है ताजा मामला महानगर हल्द्वानी में सामने आया है। जहां साइबर ठग ने गूगल-पे में पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर उसके खाते से 3 लाख की रकम उड़ा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौपी तहरीर में आनंद विहार तीनपानी निवासी नितिन जैन ने बताया कि बीते दिन उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि उसे अपने पेटीएम एकाउण्ट में 25 रुपए डलवाने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना है। उसका कहना है जब उससे पेटीएम नहीं हुआ तो उसने गूगल-पे करने को कहा। जब उसने गूगल पे किया तो उसके खाते से 3 लाख रूपए की नगदी निकल गई। रकम निकलने का अहसास होने उसने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।