हल्द्वानी ::- डीएम कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी के न मिलने से नाराज होकर कैंप कार्यालय में धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में सुशीला तिवारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कैंप पहुंचे थे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पर समय देने के बावजूद भी ना मिलने का आरोप लगाया, कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए, इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं ने कहा की जब यह अधिकारी जब जनप्रतिनिधियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं है तो आम जनता इनसे क्या उम्मीद रखेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो गई है कोई सुनने वाला नहीं है हर जगह अव्यवस्थाएं है इस दौरान उनकी एडीएम से तीखी नोकझोंक और बहस भी हुई।

Ad