हल्द्वानी :- पहले दोस्ती न करने पर नस काट लेने की धमकियों के सहारे की दोस्ती,फिर शादी का झांसा देकर कई साल तक बनाए शारीरिक संबंध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में बरेली रोड पर रहने वाली एक युवती को बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 निवासी एक युवक ने पहले तो दोस्ती न करने पर नस काट लेने की धमकियों के सहारे दोस्ती के लिए राजी किया ​और फिर उसे अपने घर बुलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अब इसकी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती को लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने पकड़ी स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप, एक सिपाही भी तस्करी में शामिल...

यह घटना क्रम कई वर्षों से चला आ रहा था। युवती का आरोप है कि कई वर्षों से लाइन नंबर 17 निवासी जावेद उसका पीछे कर रहा था। जब उसने उसे घास नहीं डाली तो जावेद ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उसके साथ दोस्ती नहीं की तो वह अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर लेगा। युवती का कहना है कि इससे उसका दिल पसीज गया और उसने उसके साथ दोस्ती स्वीकार कर ली। कुछ दिन तक तो जावेद अपनी मर्यादा में रहा, लेकिन एक दिन उसने युवकी को अपने घर पर बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती भी विवाह के लिए राजी हो गई। इसके बाद उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपी जावेद ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

यह भी पढ़ें -   UKPCS ने निकाली इतने सरकारी पदों पर भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन...

युवती का कई बार शारीरिक शोषण करने के बाद भी जावेद ने उसके साथ विवाह नहीं किया। उल्टे विरोध करने पर वह उस वीडियो को वायरल करने की धमकियां देने लगा। आखिर हारकर युवती अब पुलिस के पास पहुंची और जावेद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलसि ने प्रारंभिक जांच के बाद जावेद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की तीन बेटियां राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित,16 सितंबर को होगा पहला मुकाबला...