मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और सोशल मीडिया में अराजकता फैलाने वाले के प्रति नैनीताल पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती है। पुलिस का आईटी सेल पूरी तरह से सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए हैं, इसके अलावा जिले में पुलिस ने एक मुकदमा भी दर्ज किया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस न सिर्फ सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए हैं बल्कि बाजारों में और चौराहों सहित मंदिरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण रूप से सजक है यदि कोई अराजकता या सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe
0 Comments