हल्द्वानी:- अपर अभियंता की सड़क हादसे में हुई दुःखद मौत के बाद ,अब घायल पिता की भी हुई मौत ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लालकुआं: बीते सप्ताह गजरौला नेशनल हाइवे पर मां को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे बिजली विभाग के अवर अभियंता गृजेश पंत की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह गुरुवार को कार से अपनी माता-पिता और चालक के साथ दिल्ली जा रहे थे। उनकी मां, पिता और कार ड्राइवर घायल हो गए थे। उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार को एक निजी हॉस्पिटल में गृजेश पंत के पिता श्यामदत्त पंत की भी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार पहले से सदमें में था और पिता की मौत के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

बता दे कि बीते गुरुवार को हल्दूचौड़ के गांव नाथूपुर निवासी 45 वर्षीय गृजेश पंत मां के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने ट्रेन का टिकट बुक कराया था लेकिन वह बाद में कैंसल हो गई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कार से जाने का फैसला किया। कार आगरा जनपद के बासौनी थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी चालक राजू चला रहा था। कार में उनके साथ माता-पिता भी सवार थे। गजरौला में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में अवर अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके माता-पिता व चालक घायल हो गए। पिता को हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, वहीं मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया था। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र के माहौल को गमगीन कर दिया है। किसी ने सोचा नहीं था कि एक यात्रा पूरे परिवार को कभी ना भूलने वाला दर्द दे गई।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments