नहीं थम रहा गुलदार का आतंक,दो बच्चों पर हमला कर किया गंभीर घायल ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, फतेहपुर रेंज के गुजरौड़ा गांव में कल गुलदार ने दो बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, सुबह एक 15 साल की बच्ची पर पहले गुलदार ने हमला किया उसके बाद कल शाम को फिर गुलदार ने एक नवजात शिशु पर हमला कर दिया, ग्रामीणों के शोर मचाने और पत्थर मारने के बाद गुलदार ने घायल बच्चों को वहीं छोड़ दिया, जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे बच्चों को इलाज के लिए हल्द्वानी से बाहर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज फ़तेहपुर रेंज कार्यालय के गेट पर तालाबंदी और प्रदर्शन कर आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है।

वन विभाग के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते ग्रामीणों का आक्रोश इस बात का गवाह है की गुलदार के आतंक से ग्रामीण कितने खौफ़जदा हैं, कल हुई घटना से पहले गुलदार करीब 6 लोंगो पर हमला कर चुका है लेकिन वन विभाग ने कोई कार्यवाही नही की, कल जब आदमखोर गुलदार ने 2 बच्चों पर जानलेवा हमला किया तो घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग उठाई, उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी की यदि वन विभाग गुलदार को नही मारेगा तो ग्रामीणों को ही गुलदार को मारने की इजाज़त दी जाये, ग्रामीणों का आरोप है की डीएफओ को कई बार गुलदार की घटनाओं से अवगत कराने के बावजूद भी डीएफओ ने घटना का संज्ञान नही लिया,

घटना से आक्रोशित ग्रामीण आज रेंज ऑफ़िस गेट पर तालाबंदी करने पहुंचे, उन्होंने डीएफओ से मिलने की बात कही लेकिन डीएफओ नही पहुंचे, फतेहपुर वन रेंज अधिकारी के मुताबिक गुलदार को पकड़ने के लिए 8 कैमरे और 2 पिंजरे भी लगाये गये हैं, और कोशिश की जा रही है की जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके।

Ad