मुआवजे के लिए काश्तकार बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना 48 घंटे में दें

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले किसानों से अपील की है आपदा, ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण जिन काश्तकारों को फसल के साथ ही बागवानी में नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने अपनी फसल का व्यक्तिगत बीमा करवाया है, वे किसान 48 घंटे के भीतर बीमा कम्पनी के साथ ही कृषि, उद्यान एवं राजस्व अधिकारियों को सूचित कर फसल के नुकसान का आंकलन कराना सुनिश्चित करें। जिससे फसल के आंकलन करने के उपरान्त काश्तकारों को  नुकसान का मुआवजा शीघ्र मिल सके।

Ad