हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के छठे और अंतिम चरण में मेयर पद पर गजराज बिष्ट ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललित जोशी को 3894 वोटों के अंतर से हराया। गजराज बिष्ट को कुल 71,962 वोट मिले, जबकि ललित जोशी ने 68,068 वोट प्राप्त किए।

यह चुनावी मुकाबला शुरुआत से ही कांटे का माना जा रहा था, लेकिन आज शुरुआत की राउंड की काउंटिंग से ही गजराज आगे चल रहे थे और आखिरकार अंतिम चरण में गजराज बिष्ट ने निर्णायक बढ़त बनाई। उनकी जीत पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और शहर में कई जगह जश्न मनाया गया।


