हल्द्वानी – पालम सिटी में मिला मृत कौआ ,बर्ड फ्लू की आंशका के चलते मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बर्ड फ्लू के चलते तमाम जगहों से पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहें हैं राज्य में भी बर्ड फ्लू के मामले लगातार सामने आने के बाद सरकार ने अर्लट जारी कर दिया है। देहरादून और कोटद्वार से भेजे गए सैंपल जांच में पॉजिटिव आए हैं। वही अब ताज़ा मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां शहर की पॉश कॉलोनी में एक पक्षी मृत मिला है। जानकारी के मुताबिक मामला पालम सिटी कॉलोनी का है। बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

फिलहाला अभी तक कुमाऊं में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट के बाद पशुपालन विभाग चौंकन्ना हो गया है। खतरे को देखते हुए वेटनरी डॉक्टर और फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ को अवकाश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि दो दिन पूर्व हल्द्वानी में दो जगह मरे हुए पक्षी मिले हैं। इनमें एक कौआ और कबूतर है। जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।.

Ad