आखिरकार नैनीताल में भी डीएम ने जारी किये होम आइसोलेशन के आदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। आखिरकार नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल को भी शासन के होम आइसोलेशन के आदेश की याद आ गई है। तमाम तरह के दबाव के बाद जनपद में लक्षणरहित कोविड 19 संक्रमित रोगियों के लिए होम-आइसोलेशन प्रारम्भ हो गया है। डीएम ने कहा है कि कोविड 19 संक्रमित रोगियों हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत होम-आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। श्री बंसल ने बताया कि टीम के द्वारा सघन जाॅच के उपरान्त लगभग 30 पात्र लोगों को जनपद में होम-आइसोलेशन की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...


जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में होम-आइसोलेशन के लिए कोविड 19 संक्रमित रोगी को चिकित्सक की अनुमति लेना अनिवार्य है साथ ही उपचार प्रदान करने वाले चिकित्सक के द्वारा होम-आइसोलेशन हेतु पात्र व्यक्ति को लक्षणरहित रोगी के रूप मे चिन्हित किया गया हो तथा घर में रोगी की चौबीस घंटे देखभाल करने वाला व्यक्ति उपलब्ध हो, साथ ही रोगी के निवास पर स्वयं को आइसोलेट करने एवं परिजनों को कोरेन्टीन करने की सुविधा हो व घर मे रोगी के लिए एक अलग से शौचालय युक्त कक्ष तथा देखभाल कर्ता के लिए अतिरिक्त शौचालय युक्त कक्ष तथा अन्य परिवारजनों के लिए भी न्यूनतम एक शौचालय युक्त कक्ष अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments