नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कमियां देख जताई नाराजगी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार मंगलवार को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने पीएमएस से डॉक्टरों की जानकारी ली, लेकिन पीएमएस कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने नाराजगी जतायी। उन्होंने अस्पताल में खराब स्वास्थ्य उपकरण हटाकर नए उपकरण लाने के निर्देश दिए। साथ ही हेल्थ एटीएम को भी जल्द शुरू करने को कहा। 

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगर अस्पताल आने वाले मरीजों की कोई शिकायत मिली या मरीजों के साथ लापरवाही हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सीएमओ को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान डायरेक्टर तारा आर्य, सीएमओ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. एमएस रावत, वार्डन शशिकला पांडे, कुंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad