कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद , फिर युवक ने घर मे ही खोल डाली शराब की दुकान,….अब चढ़ा पुलिस के हाथ ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड कर्फ्यू के दौरान बाजार पूरी तरह बंद हैं ऐसे में कालाबाज़ारी और अवैध तस्करी करने वाले लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं ताज़ा मामला लालकुआं के घोडानाला क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक युवक ने अवैध शराब का धंधा खोल दिया। पुलिस ने घर में ही शराब की दुकान चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके घर में बने स्टोर से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां बरामद की है। शराब की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये आंकी जा रही है।

एसओजी हल्द्वानी की गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार के दिशा-निर्देशन एवं बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र से एक युवक को अपने घर से शराब के अवैध क्रय-विक्रय करते हुए धर दबोचा। उसके घर की गहन तलाशी के दौरान घर में बनाए गए एक स्टोर रूम से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड (मैकडॉवेल, 8pm, बैगपाइपर, ऑफिसर चॉइस के 12 बोतल ,120 अद्धे, 576 पव्वे) कुल 18 पेटी शराब बरामद हुई। शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। ओरोपी को बरामद शराब के साथ कोतवाली लालकुआं लाया गया है। जहां उसके खिलाफमुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

Ad