केदारनाथ में हिमखंड गिरने से एक बार फिर रास्ता हुआ बंद, यात्रा पर ना जाने की अपील।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रप्रयाग। गुरुवार को दोपहर बाद एक बार फिर से भैरो ग्‍लेशियर के पास हिमखंड टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं। जो जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर सुरक्षित रहें । उन्होंने कहा कि जो यात्री हैली सेवा से दर्शन करना चाहते हैं वो हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।

उन्होंने यात्रा मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एन डी आर एफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। गौरतलब है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग विगत सायं को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु बंद हो गया था।

यह भी पढ़ें -   सीएम आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments