देहरादून। कोतवाली क्षेत्र के डाकपत्थर में झूला पुल के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिरे लोडर में चालक के साथ ही उसकी पत्नी भी थी। घटना के दूसरे दिन इस बात की जानकारी रेस्क्यू में जुटी पुलिस टीम को तब हुई जब चालक के स्वजन मौके पर पहुंचे पुलिस ने सर्च आपरेशन तेज किया तो लोडर नहर से बरामद हो गया, लेकिन उसमें कोई शव नहीं मिला पुलिस ने सर्च आपरेशन तेज किया और चालक व उसकी पत्नी के शव को बरामद कर लिया।
शक्तिनहर में समाया लोडर कोतवाली अंतर्गत डाकपत्थर में झुूला पुल के पास शनिवार को लोडर शक्तिनहर में समा गया था प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को लोडर के शक्तिनहर में समाने की सूचना दी थी, उस समय पुलिस ने यह आशंका जताई थी कि वाहन में सिर्फ लोडर चालक ही था रविवार को पुलिस को जानकारी दी कि लोडर चालक के साथ उसकी पत्नी भी थी डूबे चालक व उसकी पत्नी की तलाश को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सर्च आपरेशन चलाया कांटा डालने पर नहर में गिरे लोडर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही तलाश लिया और कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन लोडर के अंदर कोई शव नहीं मिला ढकरानी पावर हाउस इंटेक पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सर्च कर 32 वर्षीय लोडर चालक अनिल सिंह पुत्र धूम सिंह मूल निवासी लटऊ ब्लॉक कालसी व हाल निवासी पुल नंबर एक डाक्टरगंज के शव को बरामद कर लिया सर्च आपरेशन लगातार जारी रहा और रात में पुलिस ने लोडर चालक की पत्नी बिंद्रा के शव को भी बरामद कर लिया
एसएसआइ रामनरेश शर्मा के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि लोडर चालक अपनी पत्नी के लिए स्कूटी खरीदना चाहता था, जिसके लिए वह उसे झूला पुल के पास बुलाया दोनो एक पुरानी स्कूटी खरीदने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही चालक अनिल सिंह ने गाड़ी बैक किया वह अनियंत्रित हो गया और लोडर के साथ पति और पत्नी नहर में समा गए.