देहरादून: घोटालेबाज कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। रविवार को मसूरी में एक स्कूल के स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि प्रदेश की धामी सरकार घोटालेबाजों को सबक जरूर सिखाएगी। तकनीकी शिक्षा एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि वीपीडीओ भर्ती में की गई बड़ी कार्रवाई के साथ ही अन्य भर्ती प्रकरणों में धामी सरकार सख्त कदम उठा रही है। जिससे जाहिर है कि प्रदेश सरकार किसी भी घोटालेबाज को नहीं बख्शेगी, चाहे वह कितना भी बड़ा रसूख और अधिकारी क्यों ना हो।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी ने 50 लाख की स्मैक बरामद की

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो के स्थान पर कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। क्योंकि कांग्रेस को अपनी पार्टी को बचाने की जरूरत है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments