देहरादून : 29 जून तक लागु कोविड कर्फ्यू के लिए सरकार ने एसओपी की जारी ,देखें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राज्य सरकार ने 29 जून तक कोरोनावायरस कर्फ्यू बढ़ाने के साथ ही नई s.o.p. जारी कर दी है नई s.o.p. के तहत अब कोरोना कर्फ्यू 29 जून को सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा इसके अलावा वाणिज्य और निजी प्रतिष्ठान जिसमें कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार 22 जून 23 जून 24 जून 25 जून और 28 जून को प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक खुले रहेंगे


लेकिन सभी सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल जिम खेल संस्थान स्टेडियम खेल के मैदान स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर ऑडिटोरियम आदि इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां बंद रहेंगी होटल रेस्त्रां भोजनालय और ढाबा 50% क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी नगरी क्षेत्रों में होटल रेस्तरां और भोजनालय और ढाबे 10:00 बजे से 6:00 बजे तक बंद रहेंगे इसके अलावा होटलों में कॉन्फ्रेंस हॉल का उपयोग 50% क्षमता के रूप में किया जाएगा राज्य सरकार के सभी कार्यालय 50% मानव शक्ति के साथ कार्य करेंगे।

Ad