देहरादून: किसान विधेयक के खिलाफ पूवॅ मुख्यमंत्री रावत का उपवास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून-आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने किसानों से संबंधित केंद्र सरकार के तीन विधेयकों को किसानों के खिलाफ साजिश करार देते हुए गांधी पार्क के गेट पर मौन व्रत पर बैठ गये। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की परेशानी बढ़ाने के लिए तीन अध्यादेशों को विधेयकों के रूप में मंजूर कराना चाहती है। ये तीनों विधेयकों कृषि भूमि और मंडी कानून के रूप में किसानों को मिले संरक्षण के खिलाफ हैं। सरकारी सस्ता गल्ला प्रणाली के खिलाफ भी ये विधेयक एक साजिश हैं।

Ad Ad