देहरादून :-सीएम धामी कैबिनेट की पहली बैठक ,इन प्रस्तावो पर लगी मुहर ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुर्सी पर बैठने के साथ ही धमाकेदार शुरुआत की है रविवार देर शाम हुई कैबिनेट बैठक में राज्य से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर अहम निर्णय लिए गए हैं इसकी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:

अतिथि शिक्षकों के वेतन को बढ़ाए जाने पर बनी सहमति, अतिथि शिक्षकों को अब मिलेंगे 25000 रुपये प्रतिमाह वेतन। अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर उनके गृह जनपदों में दी जाएगी नियुक्ति।

करीब 200 संविदा प्रवक्ताओं की निरंतरता को बरकरार रखा जाएगा।

मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के तक वेतन दिया जाएगा। मनरेगा में रिक्त पदों पर युवाओं का किया जाएगा भर्ती।

जनपदों में मौजूद जिला रोजगार कार्यालय में, जिलों के युवाओं को आउटसोर्स के माध्यम से दिया जाएगा भर्ती।

पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड पे के मामले को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी।

उपनल के कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में एक उपकमेटी बनाई गई है।

प्रदेश में रोजगार देने के लिए प्रदेश में रिक्त 22,000 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया कर दी जाएगी शुरू। इसके साथ ही बैकलॉग के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के लिए निर्देश।

बैठके में लिए गए 6 संकल्प-

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी लिया गया संकल्प।

दलित वर्ग के उत्थान के लिए लिया गया संकल्प।

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए लिया गया संकल्प।

महिलाओं के उत्थान को लेकर के लिए गए संकल्प।

Ad Ad