देहरादून:कैबिनेट मंत्री का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक,निजी सचिव ने एसटीएफ को भेजी शिकायत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है। लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट सहित कई लोगों के अकाउंट को हैक हो चुके हैं । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ को शिकायती पत्र में लिखा है कि 17 अक्टूबर सुबह करीब 8:00 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है और फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के साथ उसमें गलत पोस्ट डालने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई को कहा गया है गौरतलब है कि लगातार राज्य में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं अब तक कई बड़े अधिकारियों के नाम पर भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments