देहरादून:प्रतिबंधित दवाओं के साथ डॉक्टर और कंपाउंडर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राजधानी देहरादून के विकासनगर पुलिस टीम द्वारा तीन लोगो को थाना सहसपुर 525 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व दवाइयों के साथ पोंटा रोड हरबर्टपुर पकड़ा गया था, जिनसे नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद हुई, बरामद कैप्सूल व गोलियों की जांच के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाया गया जिन्होंने गोलिया व कैप्सूल जांच कर बताया कि यह दवाइयां कब्जे में रखना व बेचना प्रतिबंधित है ।

देहरादून जिले के विकासनगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलिया कैप्सूल कब्जे में रखने के जुर्म में पोंटा रोड हरबर्टपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त श्रवण कुमार द्वारा बताया गया कि वह राजपाल क्लीनिक हरबर्टपुर में करीब 25 वर्षों से कंपाउंडर का काम करता है,

राजपाल क्लीनिक को डॉ अनुभव गोयल चलाते हैं, क्लीनिक से ही हमारे द्वारा मिलकर प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बेचे जाते थे, नशे की गोलियां बेचने से जो आमदनी होती थी उसका हम लोग आधा-आधा बांट लेते थे डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर के कहने पर ही मै नशीले कैप्सूल व दवाइयां बेचता था।अभियुक्त श्रवण कुमार उपरोक्त के बयानों, प्रतिबंधित नशीली गोलिया व कैप्सूल मिलकर विक्रय करने के तथ्यों एवं पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र स्वर्गीय राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून (क्लीनिक स्वामी) को अंतर्गत धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। क्लीनिक को नारकोटिक्स ड्रग्स विभाग द्वारा जारी लाइसेंस का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किया जाना प्रतीत होता है अतः क्लीनिक से संबंधित लाइसेंस प्राप्त कर निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग नारकोटिक्स ड्रग्स को प्रेषित किया जाएगा।

Ad