देहरादून :- मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हिल्स मिरर // मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में 19 और 20 मई को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जतायी गयी है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के लिए 5 दिनों पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 मई को यलो अलर्ट और 19 और 20 मई को रेड अलर्ट जारी किया गया है। 18 और 19 मई को राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा राज्य के कुछ स्थानों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की भी संभावना जतायी गयी है । इसके साथ ही मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है इसके अलावा राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

Ad