देहरादून:- लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आज राजधानी में लीसा फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री स्वाहा हो गई है। देहरादून के डोईवाला, लालटप्पर क्षेत्र में स्थित है खुराना ब्रदर के नाम से चल रही लिसा फैक्ट्री में आज तकरीबन 12:00 बजे के आसपास के आग लग गई ।आग फैक्ट्री के गोदाम में रखी लिसा के डिब्बों तक पहुंच गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के गोदाम से आग की भीषण लपटें निकलना शुरू हो गई।आग लगने का कारण गोदाम में लोडिंग का कार्य कर रहे मजदूरों की लापरवाही बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग की प्रचंड लपटों पर काबू पाया गया।इस प्रकार से आग लगने की घटनाएं पहले भी इस फैक्ट्री में हो चुकी है ,बावजूद उसके कंपनी की तरफ से फैक्ट्री में आग पर नियंत्रण पाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी इतनी बड़ी मात्रा में कंपनी द्वारा फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ रखना और आग पर काबू पाने के लिए कोई उचित व्यवस्था ना होना फैक्ट्री की एनओसी पर बड़े सवाल खड़े करता है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में कंपनी के प्रति बड़ी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें -   महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोकल से ग्लोबल तक ले जाने की जरूरत: राज्यपाल 
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments