covid update :- राज्य में अब 51127 एक्टिव केस, रिकवरी रेट में हो रहा सुधार ,देखिए हेल्थ बुलेटिन ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में जारी हेल्थ बुलेटिन में आज 5493 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 68.92 पर पहुंच गया है हालांकि अभी मौत के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है राज्य में अब तक 186014 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 128209 लोगों ने कोरोनावायरस दे दी है वही संक्रमण के चलते 2731 लोग अपनी जान गंवा चुके है जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 3644 लोगो ने संक्रमण को मात दी है ।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में आज चंपावत से 128, देहरादून से 2266, हरिद्वार से 578, नैनीताल से 810 ,पौड़ी गढ़वाल से 330, पिथौरागढ़ से 135, रुद्रप्रयाग से 59 ,टिहरी गढ़वाल से 53 ,अल्मोड़ा से 163, बागेश्वर से 146, जबकि चमोली से 116, संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है वहीं राज्य में अब तक 256 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments