covid update :- राज्य में अब महज एक्टिव केस 1538, आज 101 मरीज हुए ठीक,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 मामले सामने आए हैं, जबकि 03 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 101 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 1,538 रह गई है। अब तक 3 लाख 40 हजार 882 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 26 हजार 043 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि प्रदेश में कुल 7,338 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं वेसिनेसशन भी तेजी से किया किया जा रहा है आज 84,590 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 509 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 101 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 116 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बैनर रहा सुर्खियों में, जिलाध्यक्ष का ही फोटो नदारद...

राज्य में आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ,अल्मोड़ा 05, बागेश्वर 01, चमोली 00, चम्पावत 06, देहरादून 20 हरिद्वार 15 नैनीताल 14 पौड़ी 01 पिथौरागढ़ 07 रुद्रप्रयाग 02 टिहरी 06 उधमसिंह नगर 03 उत्तरकाशी 09, संक्रमित मामले सामने आये हैं

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments