कोरोना बुलेटिन :- 11 मौतें और 658 नए मरीजों के साथ फूटा कोरोना बम,आंकड़ा पहुंचा 18571

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में कोरोनावायरस कोई भी लगाम नहीं लग पा रही है लगातार तीसरे दिन आज 500 से ऊपर मामले सामने आए हैं आज जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 658 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 18571 पर पहुंच गया है जबकि प्रदेश में आज एक 11 मौतें संक्रमण के चलते हुई हैं वही अब तक कुल 250 लोग अपनी जान गवा चुके हैं प्रदेश में अभी 5735 एक्टिव के हैं जिनका इलाज चल रहा है हालांकि रिकवरी रेड 67.44 पर है

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

आज जारी बुलेटिन में देहरादून में 179 हरिद्वार में 161 उधम सिंह नगर में 90 टिहरी में 64 अल्मोड़ा में 54 चंपावत में 6 पिथौरागढ़ में 11 नैनीताल में 45 बागेश्वर में 16 तो वही उत्तरकाशी से 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है देखें हेल्थ रिपोर्ट…..

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments