कोरोना अपडेट-: 146 नए मामलों के साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या पहुंची 7593 ,अब तक कोरोना से हुई 86 मौतें

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद बढ़ गई है पिछले दो हफ्तों में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिससे न केवल स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हैं बल्कि आम जनता के मन में भी कोरोना का खौफ बढ़ गया है साथ ही मैदानी और पहाड़ी जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस ने अपना कहर बरपाया है स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण में कोई कमी नजर आती नहीं पढ़ रही है राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या जहां 7593 पर पहुंच गई है तो वही 4437 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि 86 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं राज्य में अभी 3032 केस ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है

आज जारी आंकड़ों के अनुसार 146 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें देहरादून में 51 ,हरिद्वार में 28 ,नैनीताल में 33, पौड़ी गढ़वाल में 2, रुद्रप्रयाग में 2,उधम सिंह नगर में 10, टिहरी में 2,उत्तरकाशी में 12, चमोली में 5 और अल्मोड़ा जिले में एक मामला सामने आया है ।। देखें हेल्थ रिपोर्ट —

Ad