राज्य में आज कोरोना 269 नए मामले अब तक 1562 लोगों की संक्रमण के चलते हुई मौत…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 269 मामले सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 93111 पर पहुंच गया है वहीं मौत के मामलों में अभी बढ़ोतरी होना जारी है जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है वही राज्य में अभी 3179 लोग अपना इलाज करा रहे हैं

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के लकी कमांडो पर बनी बायोपिक का पोस्टर हुआ लॉन्च

आज जारी आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से तीन, चमोली से सात, चंपावत से 7,देहरादून से 90 ,हरिद्वार से 138, नैनीताल से 58 ,पौड़ी गढ़वाल से सात, पिथौरागढ़ से 13, जबकि उधम सिंह नगर से 19 ,और उत्तरकाशी से 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वही आज 390 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1562 पर पहुंच गया है देखें हेल्थ रिपोर्ट….

यह भी पढ़ें -   कौसानी में आयोजित साइकिल रेस में हल्द्वानी के युवाओं ने दिखाया कमाल।